किसानों के लिए राहत भरी खबर, मालगाड़ियों के जरिए फाजिल्का पहुंची यूरिया खाद

Edited By Mohit,Updated: 26 Nov, 2020 03:57 PM

relief news for farmers urea fertilizer reached via goods trains

पंजाब के किसानों के लिए इस वक्त राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार..............

फाजिल्का (बलजीत सिंह): पंजाब के किसानों के लिए इस वक्त राहत भरी खबर सामने आई है। मिली जानकारी अनुसार फाजिल्का जिले के शहर अबोहर में आई.पी.एल. कंपनी की डी.ए.पी. और यूरिया खाद लेकर मालगाड़ी फाजिल्का में पहुंची है। दरअसल पिछले काफी समय के बाद बीते कल अबोहर और फाजिल्का के रेलवे लोडिंग यार्ड गुलजार हुए हैं। फाजिल्का जिले के शहर अबोहर में पहुंची मालगाड़ी में 1200 टन यूरिया और 2500 टन डी.ए.पी. खाद मौजूद है। इस खाद की जिले के किसानों को काफी जरुरत थी।

बता दें कि खाद की भरी एक मालगाड़ी आने से अब जिले में खाद की कमी नहीं रहेगी। जिले के किसान बहुत खुश हैं। इस संबंधी अधिक जानकारी देते हुए जिला प्रमुख कृषि कार्यालय फाजिल्का के बतौर ए.डी.ओ. इनफोर्समेट ने बताया कि यह खाद सहकारी सोसाइटियों में भेजी जा रही है, तांकि इसकी बांट जिले के किसानों को बिना किसी देरी और वक्त पर की जाए।

गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ संघर्ष के चलते रेल रोको आंदोलन के कारण ट्रेनों की आवाजाही ठप हो गई थी, जिस पर अब कुछ राहत मिली है। राहत मिलने के कारण अब दोबारा से मालगाड़ियों और पैसेंजर ट्रेनें बहाल हो गई हैं।


 

Related Story

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!