Edited By Kalash,Updated: 27 Aug, 2024 04:58 PM
गांव संधवाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले मेले के लिए संगत सुबह से ही दूर-दूर से आनी शुरू हो गई थी।
हाजीपुर : जन्म अष्टमी वाले दिन पंजाब में बड़ा हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हाजीपुर से दसूहा सड़क पर पड़ते अड्डा सीपरियां के पास एक व्यक्ति की ट्रैक्टर-ट्रॉली से गिरने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव संधवाल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले मेले के लिए संगत सुबह से ही दूर-दूर से आनी शुरू हो गई थी। इस मेले में शामिल होने के लिए संगत का जत्था टांडा इलाके से ट्रैक्टर-ट्रॉली से आ रहा था।
जब यह ट्रैक्टर गांव सीपरियां के अड्डे के पास पहुंचा तो ट्रॉली पर बैठा एक व्यक्ति अचानक गिर गया और गिरते ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान बलवीर पुत्र सुरिंदर निवासी गांव हरशी टांडा के रूप में हुई है। इस घटना की सूचना मिलते ही हाजीपुर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here