Edited By Vatika,Updated: 19 Aug, 2024 02:59 PM
ज्यादातर ग्राहक महिलाएं और लड़कियां हैं, जो अपने भाइयों के लिए खरीदारी में व्यस्त हैं।
पंजाब डेस्कः भाई-बहन के प्यार का प्रतीक राखी का पवित्र त्योहार बड़ी धूमधाम से मनाया जा रहा है। बाजारों में काफी रौनक है, जिसमें मिठाई और गिफ्ट की दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ देखी जा रही है।
बाजारों में कस्टमाइज्ड, चूड़ी की शेप वाली राखियां ट्रेंड में रहीं। साथ ही कार्टून वाले रक्षासूत्र बच्चों की पसंद बने हुए है। ज्यादातर ग्राहक महिलाएं और लड़कियां हैं, जो अपने भाइयों के लिए खरीदारी में व्यस्त हैं।
बाजार के हर कोने में राखी के सामान से भरी कई दुकानें और स्टॉल हैं, रंग-बिरंगी राखियां सभी के आकर्षण का केंद्र हैं।वहीं दूसरी ओर मिठाई दुकानदारों द्वारा भी राखी पर्व की तैयारी काफी अच्छे से की गई है। राखी की खुशी मनाते हुए लोग मीठे स्वाद का आनंद ले सकें, इसके लिए तरह-तरह के व्यंजन और मिठाइयां बनाई गई है।