आज फिर श्री हरिमंदिर साहिब पहुंचे राहुल गांधी, तस्वीरें आई सामने
Edited By Vatika,Updated: 03 Oct, 2023 01:03 PM

रात को उन्होंने पालकी साहिब की सेवा निभाई थी।
अमृतसर: राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी आज दूसरे दिन भी श्री हरिमंदिर साहिब में भारी सुरक्षा के बीच नतमस्तक होने पहुंचे।

इस बीच उन्होंने श्री हरिमंदिर साहिब में बैठकर कीर्तन सुना और बर्तन साफ करने की सेवा निभाई। साथ ही वह लंगर के लिए बनाई जाने वाली सब्जियां काटते हुए भी नजर आए हैं। रात को उन्होंने पालकी साहिब की सेवा निभाई थी।
बता दें कि इस संबंध में सांसद गुरजीत सिंह औजला ने कहा कि राहुल गांधी अपने निजी दौरे के दौरान ही गुरु नगरी पहुंचे हैं और उनका एकमात्र उद्देश्य केवल गुरुघर की सेवा करना है। वहीं राहुल गांधी मीडिया से दूरी बनाते हुए परिक्रमा स्थित बाबा बुड्ढा जी बेर साहिब के पास जलकुंड में एक घंटे से अधिक समय तक श्रद्धालुओं के बीच बैठे रहे।
