बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई यह पंजाबी सिंगर, सरकार को लगाई फटकार
Edited By Vatika,Updated: 24 Aug, 2019 01:55 PM

मशहूर पंजाबी माडल और सिंगर हिमांशी खुराना पंजाब में आई बाढ़ के कारण काफ़ी चिंतित है।
जालंधर: मशहूर पंजाबी माडल और सिंगर हिमांशी खुराना पंजाब में आई बाढ़ के कारण काफ़ी चिंतित है। इसके चलते हिमांशी ने अपनी टीम और खालसा एड के साथ बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचकर पीड़ित लोगों को राहत सामग्री पहुंचाने का काम किया।
हिमांशी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर कुछ तस्वीरें और वीडियो भी शेयर की हैं, जो काफ़ी वायरल भी हो रही हैं। इन वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा ''यहां कोई नहीं... न मीडिया न हैल्प.... जानवर ऊंची भूखे बैठे चीख रहे..... 20 -25 फुट पानी।''
वहीं हिमांशी खुराना ने मीडिया को फटकार लगाते हुए लिखा,''मीडिया सिर्फ़ अपने यू-ट्यूब चैनल के व्यूज के लिए आती है न कि किसी की मदद के लिए... वहीं आम लोगों को कहा कि आप कमैंट्स के लिए लड़ना बंद करे पंजाब को आपकी ज़रूरत है। मुझे अपनी टीम पर गर्व है कि वह खासला एड के साथ बाढ़ पीडितों की मदद के लिए पहुंची।''हालांकि इसके साथ ही हिमांशी ने लाइव होकर सरकार को भी कोसा है।