Edited By Tania pathak,Updated: 07 Sep, 2021 10:58 AM

रोजी-रोटी कमाने अमरीका गए ममदोट के गांव लखमीरके उताड़ के एक नौजवान की गड्ढे में ट्राला गिरने से मौत हो गई। जसवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह अमरीका गया हुआ था...
ममदोट: रोजी-रोटी कमाने अमरीका गए ममदोट के गांव लखमीरके उताड़ के एक नौजवान की गड्ढे में ट्राला गिरने से मौत हो गई। जसवंत सिंह पुत्र तेजा सिंह अमरीका गया हुआ था, जहां कैलिफ़ोर्निया के शहर बैरिंगटन पैलेस में जा रहा ट्राला गड्ढे में गिर गया। हादसे में 29 वर्षीय नौजवान जसवंत सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक साथी गंभीर रूप में घायल हो गया।
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here