Punjab : कौन है अकाली दल के नए अध्यक्ष भूंदड़, जानें राजनीतिक कैरियर

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 29 Aug, 2024 06:40 PM

punjab who is the new akali dal president bhundar

अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से आज पार्टी के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि बलविंद्र सिंह भूंदड़ जिन्होने गांव की सरपंची से अपने सियासी कैरियर...

पंजाब डेस्क : अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल की ओर से आज पार्टी के हित में बड़ा फैसला लेते हुए पूर्व मंत्री बलविंदर सिंह भूंदड़ को अकाली दल का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया। बता दें कि बलविंद्र सिंह भूंदड़ जिन्होने गांव की सरपंची से अपने सियासी कैरियर की शुरूआत की थी और सरदूलगढ़ से 5 बार विधायक रह चुके हैं। बलविंदर सिंह भूंदड़ सुखबीर सिंह बादल के करीबी नेताओं में से एक रहे हैं और अकाली दल के कार्यकाल दौरान पंजाब कैबिनेट में मंत्री के पद भी मौजूद रहे हैं। इससे पहले भूंदड़ को अकाली दल के जनरल सचिव की जिम्मेदारी भी सौंपी गई थी और वह 2 बार राज्यसभा मैम्बर भी रह चुके हैं। 

आपको बता दें कि भूंदड़ को पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई हैं, वहीं पार्टी के प्रधान सुखबीर सिंह बादल ही रहेंगे। वहीं सुखबीर बादल के प्रधान रहते हुए पहली बार कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है। 

भूंदड़ के अध्यक्ष पद पर नियुक्त किए जाने पर हालांकि अकाली दल के विरोधी गुट द्वारा इसका विरोध किया जा रहा है और सुखबीर के इस फैसले को सही नहीं ठहराया जा रहा। वहीं भाजपा नेता राजकुमार वेरका ने भी इस पर तीखा हमला बोला है तथा इसे हड़बड़ाहट में लिया गया फैसला बताया है। लेकिन इस सबके बीच अब देखना यह है कि भूंदड़ के नेतृत्व में क्या पार्टी के बीच चल रही अंतर्कलह खत्म होगी। 

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!