Edited By Vatika,Updated: 05 Jun, 2023 09:37 AM

हालांकि इसका असर पंजाब में होगा, जिससे कुछ शहरों में अच्छी बारिश देने को मिल सकती है।
पंजाब डेस्कः पिछले कुछ दिन बारिश की वजह से गर्मी से राहत मिली थी, लेकिन अब फिर से गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। भीषण गर्मी में पारा 40 को छू रहा है जिसके चलते सड़कों पर सन्नाटा पसरने लगा है और लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कारण 6 जून को पंजाब के कई शहरों में हल्की बारिश होने की संभावना है, जिससे तापमान ज्यादा कम नहीं होगा। इसके बाद 10 जून को एक और वेसर्टन डिस्टरबेंस सरगरम होगा। हालांकि इसका असर पंजाब में होगा, जिससे कुछ शहरों में अच्छी बारिश देने को मिल सकती है।