Edited By Subhash Kapoor,Updated: 08 Aug, 2024 06:42 PM
ओलिपिंक में आज भारतीय हाकी टीम ब्रांज मैडल के लिए स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरी है। वहीं मैच शुरू होने से पहले अटैकिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह के पिता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे से फोन पर कर सभी खिलाड़ियों को मजबूती के साथ खेलने के...
जालंधर : ओलिपिंक में आज भारतीय हाकी टीम ब्रांज मैडल के लिए स्पेन के खिलाफ मैदान में उतरी है। वहीं मैच शुरू होने से पहले अटैकिंग खिलाड़ी मनदीप सिंह के पिता का बयान सामने आया है, जिसमें उन्होंने अपने बेटे से फोन पर कर सभी खिलाड़ियों को मजबूती के साथ खेलने के लिए प्रेरित किया है। मनदीप सिंह जोकि टीम में एक अटैकिंग खिलाड़ी माने जाते हैं, के पिता रविंद्र सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी टीम आज पूरी तरह से तैयार है तथा उन्हें पूरी उम्मीद है कि भारतीय हाकी टीम ब्रांज मैडल जरूर जीत कर लाएगी। उन्होंने कहा कि बेशक इससे पहले जर्मनी मैच में हमारी टीम हार गई थी और गोल्ड जीतने से चूक गई थी, लेकिन उन्हें इस बार पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम का प्रदर्शन बेहतर रहेगा तथा ब्रांज मैडल के लिए अपनी जी जान लगा देगी।
उन्होंने हरियाणा पहलवान विनेश फोगाट मामले में भी बातचीत करते कहा कि उन्हें लगता है कि हाई लेवल पर कोई घटना हुई है, जिसके चलते विनेश को फाइनल मैच से बाहर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी को बहुत दुख होता जब कड़ी मेहनत के बावजूद उन्हें इस तरह से मैच से बाहर कर दिया जाता है।