बंद होगा Punjab का सबसे महंगा Toll Plaza! किसानों ने फिर दी चेतावनी

Edited By Vatika,Updated: 12 Aug, 2024 09:22 AM

punjab s most expensive toll plaza will be closed farmers warned again

किसान यूनियन अमृतसर, भारतीय किसान-मजदूर यूनियन, बी. के. यू. दोआबा द्वारा टोल प्लाजा

पंजाब डेस्कः किसान यूनियन अमृतसर, भारतीय किसान-मजदूर यूनियन, बी. के. यू. दोआबा द्वारा टोल प्लाजा लाडोवाल पर बढ़ाई गई दरों को लेकर गुरुद्वारा बाबा के नूरपुर बेट में एक विशाल बैठक हुई।

PunjabKesari

इस दौरान सहयोगी जत्थेबंदियां भी पहुंची और लंबी बातचीत के बाद शिरोमणि अकाली दल फतेह और किसान यूनियन अमृतसर के अध्यक्ष जसकरन सिंह काहन सिंह वाला, भारतीय किसान मजदूर यूनियन के अध्यक्ष दिलबाग सिंह गिल, बी. के. यू दोआबा अध्यक्ष मंजीत सिंह राय ने कहा कि यदि प्रशासन या एन. एच.ए.के.आई. ने किसानों और लोगों को तंग परेशान करना बंद ना किया तो 18 अगस्त को यह टोल प्लाजा दोबारा मुफ्त किया जाएगा। 

उन्होंने कहा कि 16 जून को टोल प्लाजा लाडोवाल पर हुए धरने के बाद उनकी प्रशासन के साथ बैठकें हुई थीं। इसके बाद टोल प्लाजा अधिकारियों ने हाईकोर्ट से आदेश लेकर जबरन टोल प्लाजा खोल दिया. इस अवसर पर किसान यूनियन अमृतसर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष स. जसवन्त सिंह चीमा व लखवीर सिंह सोती आदि मौजूद रहे।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!