Edited By Urmila,Updated: 29 Sep, 2025 03:42 PM

खन्ना पुलिस ने खालिस्तान विरोधी मोर्चे के राष्ट्रीय प्रचारक और शिवसेना के पूर्व नेता महंत कश्मीर गिरि को पंजाब में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
खन्ना (बिपन) : खन्ना पुलिस ने खालिस्तान विरोधी मोर्चे के राष्ट्रीय प्रचारक और शिवसेना के पूर्व नेता महंत कशमीर गिरि को पंजाब में चिट्टा (हेरोइन) सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके साथ खन्ना के पूर्व पार्षद दिनकर उर्फ शांति कालिया, ड्रग तस्करी के लिए हॉटस्पॉट माने जाने वाले मीट मार्केट के अध्यक्ष गुलशन कुमार और उनके भाई विक्की को भी गिरफ्तार किया गया है। उनके पास से 80 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
इससे पहले, पुलिस ने भारत-पाकिस्तान सीमा के रास्ते ड्रोन के जरिए चिट्टा लाने वाले एक गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर 1 किलो 5 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। उनसे पूछताछ में कशमीर गिरि, शांति कालिया और अन्य के नाम सामने आए थे। बता दें कि कशमीर गिरि पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उसने गनमैन लेने के लिए खुद पर भी हमला करवाया था।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here