Edited By Subhash Kapoor,Updated: 22 Aug, 2024 07:29 PM
दीनानगर के गांव हरीपुर चौक में उगराही करने आए जाली बाबा के रूप में कुछ व्यक्तियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जब बाबा के रूप में आए व्यक्तियों से पूछताछ की तो दोनों के बीच विवाद हो गया तथा मामला गरम होता देख बाबा...
दीनानगर : दीनानगर के गांव हरीपुर चौक में उगराही करने आए जाली बाबा के रूप में कुछ व्यक्तियों को ग्रामीणों ने दबोच लिया। बताया जा रहा है कि स्थानीय लोगों ने जब बाबा के रूप में आए व्यक्तियों से पूछताछ की तो दोनों के बीच विवाद हो गया तथा मामला गरम होता देख बाबा के चार साथी गाड़ी में सवार होकर भाग निकले। इस दौरान लोगों ने एक को मौके पर काबू कर लिया और पेड़ से बांध दिया गया। इस दौरान लोगों ने बताया कि पिछले कई सालों से किसी से 4000 किसी से 2100 रुपए धार्मिक संस्था का नाम लेकर उगराहे जाते रहे है, लेकिन कभी भी ये अपनी धार्मिक संस्था का नाम नहीं बताते।
इस मौके पर मौजूद ग्रामीण सुखराज सिंह और कुलजीत सिंह ने कहा कि ऐसा पिछले कई सालों से हो रहा है। वे यहां आते हैं और भारी मात्रा में धन इकट्ठा करते हैं लेकिन वे किसी भी संगठन का नाम नहीं बताते हैं, लेकिन जब हमने उनसे धार्मिक संगठन के बारे में पूछा, तो उन्होंने कोई जवाब देने के बजाय बहस करना शुरू कर दिया। जब हमने उससे पूछताछ की, तो वह अपनी पहचान भी नहीं बता रहा है। लोगों ने इसकी सूचना दीनानगर पुलिस को दी और पुलिस उसे थाने ले गई है।