Edited By Subhash Kapoor,Updated: 17 Jul, 2024 06:11 PM

पंजाब में स्कूलों को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 5वीं और 8वीं कक्षा की रजिस्ट्रेशन के लिए शैयडूल जारी कर दिया गया है, जिसके तहत 18 जुलाई से 18 सितम्बर तक दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन...
चंडीगढ़ : पंजाब में स्कूलों को लेकर अहम खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से 5वीं और 8वीं कक्षा की रजिस्ट्रेशन के लिए शैयडूल जारी कर दिया गया है, जिसके तहत 18 जुलाई से 18 सितम्बर तक दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। यानिकी कल से उक्त दोनों कक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रही है।
यह भी पढ़ें-सवारियों से भरी बस में सो गया ड्राइवर, यात्रियों के उड़े होश
वहीं पी.एस.ई.बी. ने निर्देश दिए हैं कि अगर इस अवधि के बीच रजिस्ट्रेशन नहीं होती है तो उसके बाद स्कूलों को लेट फीस भरनी होगी। यह लेट फीस अलग अलग अवधि के लिए अलग अलग होगी। 19 सितम्बर से 16 अक्तूबर तक 500 रुपए लेट फीस होगी, जबकि 17 नवम्बर से 11 नवम्बर तक प्रति छात्र 1500 रुपए लेट फीस देनी होगी।
यह भी पढ़ें सतलुज दरिया में बही डेढ़ साल की मासूम, तलाश में जुटी पुलिस