Edited By Subhash Kapoor,Updated: 20 Nov, 2023 09:31 PM
मोगा जिले के गावं दौलेवाला में मंगेतर द्वारा विवाह करवाने से इंकार करने के चलते युवती द्वारा जहरीली दवाई निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है।
मोगा (आजाद) : मोगा जिले के गावं दौलेवाला में मंगेतर द्वारा विवाह करवाने से इंकार करने के चलते युवती द्वारा जहरीली दवाई निगलकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मंगेतर सहित उसके माता-पिता पर मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना कोटईसे खां के सहायक थानेदार जगविंदर सिंह ने कहा कि लड़की के भाई राजविंदर सिंह ने पुलिस को दर्ज करवाई शिकायत में कहा कि उसके माता-पिता की मौत हो चुकी है। तथा उसकी माता बहन का रिश्ता तय कर गई थी। इस दौरान आरोपियों ने कहा था कि अगर उसकी बहन पवनप्रीत कौर (22) आइलैट्स क्लीयर कर लेती है तो उसकी बहन का रिश्ता गुरवंत सिंह पुत्र हरजीत सिंह निवासी दौलेवाला के साथ कर लेंगे, जिसके बाद उसकी बहन ने आइलैट्स क्लीयर कर ली तथा उसका रिश्ता जुबानी तौर पर आरोपी गुरवंत सिंह के साथ हो गया, जिसके बाद दोनों इकट्ठे आने-जाने तथा मिलने लग गए थे तथा उसकी बहन अक्सर कहती थीं कि उसने गुरवंत सिंह के साथ शादी करवानी है, लेकिन गुरवंत सिंह उर्फ हरमन ने विवाह करने से इंकार कर दिया।
इससे दुखी होकर उसकी बहन पवनप्रीत कौर ने किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया, जिसको इलाज के लिए हरबंस नर्सिंग होम कोटईसे खां में दाखिल करवाया गया। जहां इलाज दौरान उसकी बहन पवनप्रीत कौर की मौत हो गई। सहायक थानेदार जगविंदर सिंह ने कहा कि पुलिस द्वारा आरोपी गुरवंत सिंह पुत्र हरजीत सिंह, उसकी माता गुरप्रीत कौर पत्नी हरजीत सिंह, पिता हरजीत सिंह पुत्र बलविंदर सिंह निवासी गांव दौलेवाला के खिलाफ धारा 306, 34 आई.पी.सी. के तहत मामला दर्ज करके उनकी तलाश शुरू करके आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।