Punjab: बाढ़ से प्रभावित किसानों का फूटा गुस्सा, Dera Beas पर लगाए ये आरोप

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 26 Sep, 2025 08:55 PM

punjab farmers anger erupted at dera beas

पंजाब में ब्यास दरिया में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है।

कपूरथला: पंजाब में ब्यास दरिया में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों का गुस्सा अब सड़कों पर फूट पड़ा है। किसानों ने शुक्रवार को कपूरथला स्थित डीसी कार्यालय का घेराव कर जोरदार प्रदर्शन किया। उनका सीधा आरोप है कि ब्यास नदी के प्राकृतिक प्रवाह में छेड़छाड़ डेरा ब्यास की गतिविधियों के कारण हुई, जिसकी वजह से दरिया ने अपना रास्ता बदल लिया और बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई।

किसानों का कहना है कि इस बाढ़ ने हजारों एकड़ फसलों को बर्बाद कर दिया है। कई गांवों की जमीनें पानी में समा गईं और किसान परिवारों की सालभर की मेहनत एक झटके में मिट्टी में मिल गई। प्रभावित किसान पूछ रहे हैं कि अब वे कैसे अपनी आजीविका चलाएंगे और जो जमीन दरिया में समा गई, वह उन्हें दोबारा कैसे वापस मिलेगी? किसानों का साफ आरोप है कि “इस पूरी तबाही का जिम्मेदार सिर्फ डेरा ब्यास है” क्योंकि उसके द्वारा की गई गतिविधियों ने दरिया के प्रवाह को बदलने का काम किया।
 
गुस्साए किसानों ने कपूरथला डीसी दफ्तर के मुख्य गेट पर घंटों तक धरना दिया। इस दौरान पंजाब सरकार, केंद्र सरकार और जिला प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। किसानों ने कहा कि उन्होंने यह मुद्दा प्रधानमंत्री के सामने भी उठाया था, लेकिन अब तक इसका कोई हल नहीं निकला। धरना दे रहे किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि यदि प्रशासन और सरकार ने जल्द ही ठोस कदम नहीं उठाए, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!