IPS अफसर को 'खालिस्तानी' कहने पर भड़के पंजाब के CM, किया Tweet
Edited By Vatika,Updated: 21 Feb, 2024 12:09 PM
पश्चिम बंगाल में एक सिख आईपीएस अफसर को कथित तौर पर 'खालिस्तानी' कहने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया
पंजाब डेस्कः पश्चिम बंगाल में एक सिख आईपीएस अफसर को कथित तौर पर 'खालिस्तानी' कहने का वीडियो वायरल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है। इस संबंधित पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भी ट्वीट किया है।
मुख्यमंत्री ने ट्विट किया कि बंगाल के सिख IPS अफसर को भाजपा के नेता द्वारा देश विरोधी कहना बहुत ही निंदनीय है, शायद भाजपा को पता नहीं कि देश को आजाद करवाने में अभी तक आजादी को कायम रखने में सबसे अधिक कुर्बानियां पंजाबियों की है। साथ ही उन्होंने लिखा कि भाजपा को पंजाबियों से माफी मांगनी चाहिए।