Edited By Vatika,Updated: 17 Feb, 2021 03:06 PM

पंजाब नगर कौंसिल चुनाव के आज आए नतीजों में नगर कौंसिल मजीठा पर एक बार फिर अकाली दल का कब्जा हुआ है।
मजीठाः पंजाब नगर कौंसिल चुनाव के आज आए नतीजों में नगर कौंसिल मजीठा पर एक बार फिर अकाली दल का कब्जा हुआ है। जिसमें नगर कौंसिल मजीठा के हुए चुनावों में मुख्य मुकाबला अकाली दल और कांग्रेस में रहा। इस पर मजीठा की 13 वार्डों के आए नतीजों मुताबिक अकाली दल 10 वार्ड ’और, कांग्रेस 2 वार्डों पर और 1 वार्ड पर आजाद उम्मीदवार विजेता रहे है।
विजेता उम्मीदवारों की सूची
वार्ड नंबर 1 मनजीत कौर (अकाली दल)
वार्ड नं.2 से सुरजीत सिंह (अकाली दल)
वार्ड नं.3 से परमजीत कौर (अकाली दल)
वार्ड नं.4 से सुरजीत सिंह लाडी (अकाली दल)
वार्ड नं.5से परमजीत कौर (अकाली दल)
वार्ड नं.6से परमजीत सिंह पम्मा (कांग्रेस)
वार्ड नं. 7 से सुरिन्दर कौर
वार्ड नं.8 से नरिन्दर नैयर (अकाली दल)
वार्ड नं.9 से बिमला वंती (आज़ाद)
वार्ड नं.10 से सलवंत सिंह (अकाली दल)
वार्ड नं. 11 से देश राज ( अकाली दल)
वार्ड नं.12 से तरुण अबरोल (अकाली दल)
वार्ड नं.13 से सुमन (अकाली दल)