Edited By Subhash Kapoor,Updated: 04 Dec, 2024 08:42 PM
सुखबीर बादल पर अमृतसर अकाल तख्त साहिब में बुधवार को हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा के बारे में बड़ा खुलासा सामने आया है। खालिस्तानी आंतकी नारायण सिंह चौड़ा की पत्नी जसमीत कौर का कहना है कि चौड़ा सुबह करीब पौने 6 बजे यह कह कर घर से निकला था...
पंजाब डेस्क : सुखबीर बादल पर अमृतसर अकाल तख्त साहिब में बुधवार को हमला करने वाले आरोपी नारायण सिंह चौड़ा के बारे में बड़ा खुलासा सामने आया है। खालिस्तानी आंतकी नारायण सिंह चौड़ा की पत्नी जसमीत कौर का कहना है कि चौड़ा सुबह करीब पौने 6 बजे यह कह कर घर से निकला था कि वह श्री दरबार साहिब में बरसी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहा है। उनका कहना है कि चौड़ा कल भी कहीं गया था जिसके बारे में उसने अपनी पत्नी को कुछ नहीं बताया।
जसमीत कौर का कहना है कि उसे इस मामले के बारे में कुछ नहीं पता था। बता दें चौड़ा इससे पहले अमृतसर, गुरदासपुर, लुधियाना, चंडीगढ़ की जेल में सजा काट चुका है। जानकारी मुताबिक चौड़ा के दो बेटे है जो पेशे से वकील है, लेकिन वह दोनों साथ में नहीं रहते है। चौड़ा के दोनों बेटो का घर गांव में ही है मगर उनके गांव में आने जाने की खबर किसी को नहीं है। आपको बता दें चौड़ा ने अपनी फेसबुक पर 14 जुलाई को पोस्ट डाल कर यह भी कहा था कि सिख समुदाय ने अकाली दल को उसके जघन्य अपराधों के कारण राजनीतिक क्षेत्र से खारिज कर दिया है और वह अपनी मृत प्रतिष्ठा को पुनर्जीवित करने के लिए अकाल तख्त साहिब का सहारा ले रहा है। चौड़ा ने यह भी लिखा कि अकाली दल के बागी गुट जत्थेदारों के पद को अपने फायदे के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं।