चंडीगढ़ (रमनजीत): प्रधानमंत्री द्वारा देश के सभी स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों में पाइप द्वारा पीने वाला साफ पानी मुहैया करवाने संबंधी 2 अक्तूबर 2020 को शुरू की गई 100 दिवसीय मुहिम के अंतर्गत इस लक्ष्य को हासिल करने वाला पंजाब देश का पहला राज्य बन गया है। राज्य के सभी स्कूलों को पीने, हाथ धोने, शौचालयों में प्रयोग और मिड-डे मील तैयार करने के लिए पाइप द्वारा साफ पानी की सप्लाई मुहैया करवा दी गई है। पंजाब की इस प्राप्ति संबंधी बीते बुधवार को जल जीवन मिशन की ‘प्रगति’ स्कीम की समीक्षा के दौरान प्रधानमंत्री को अवगत करवाया गया।
पंजाब सरकार के प्रवक्ता के मुताबिक जल सप्लाई और सैनीटेशन विभाग और स्कूल शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य के सभी 22,322 स्कूलों, जिनमें 17,328 सरकारी और 4994 प्राइवेट स्कूल शामिल हैं, को जल सप्लाई मुहैया करवा दी गई है।
पंजाब में ठंड कारण Alert जारी, धुंध के साथ बढ़ेगी कड़ाके की ठंड
NEXT STORY