बटाला(बेरी): पोस्ट -मैट्रिक वजीफा घोटाला और हाथरस में हुई गैंगरेप की घटना को लेकर आज संत समाज और भगवान वाल्मीकि टाइगर फोर्स की तरफ से पंजाब बंद का न्यौता दिया गया था, जिसके अंतर्गत पंजाब के कई शहरों में रोष प्रदर्शन किए गए और बंद भी करवाया गया लेकिन बटाला में इस बंद का प्रभाव देखने को नहीं मिला और न ही वाल्मीकि समाज की तरफ से दुकानें आदि बंद करवाई गई।
इस सबंध में जब लव-कुछ सेना पंजाब के प्रधान संजीत दैत्य के साथ बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि बटाला का वाल्मीकि समाज इस बंद में शामिल नहीं हुआ क्योंकि लोग पहले ही कोरोना और लॉकडाऊन के चलते काफी दु:खी हैं और उनके कारोबार भी मंदी के दौर से गुजर रहे हैं। इसलिए बटाला में किसी भी संगठन की तरफ से दुकानों व व्यापारिक अदारों आदि को बंद नहीं करवाया गया। उन्होंने कहा कि वह पोस्ट मैट्रिक घोटाले और हाथरस गैंगरेप घटना की जोरदार निंदा करते हैं और सरकारों से मांग करते हैं कि सरकार इस संदर्भ में जल्द कार्रवाई करते हुए लोगों को न्याय दे।
पति-पत्नी की आपसी लड़ाई में दखल देना नौजवान को पड़ा महंगा, हुआ यह हाल
NEXT STORY