Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Dec, 2025 07:20 PM

लुधियाना से अपने घर बठिंडा जा रही एक युवती को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया। किडनैप करने वालों ने लड़की के परिवार से फिरौती की मांग की और न देने पर उन्हें धमकियां दी। पता चलने पर युवती के परिवार ने पुलिस को सूचित किया।
लुधियाना (गौतम): लुधियाना से अपने घर बठिंडा जा रही एक युवती को कुछ लोगों ने किडनैप कर लिया। किडनैप करने वालों ने लड़की के परिवार से फिरौती की मांग की और न देने पर उन्हें धमकियां दी। पता चलने पर युवती के परिवार ने पुलिस को सूचित किया। जांच के बाद थाना दुगरी की पुलिस ने निर्मल नगर दुगरी निवासी युवती की बहन रविंदर कौर के बयान पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस को दिए बयान में युवती की बहन ने बताया कि उसकी बहन (19) रूपिंदर कौर निर्मल नगर में किसी के घर किचन का काम करती थी। 12 नवम्बर को रात करीब 8 बजे वह उसे बताकर गई कि वह बठिंडा अपने घर जा रही है लेकिन वह घर नहीं पहुंची तो उसकी तलाश की गई।
इस दौरान जब उसने अपनी बहन के फोन पर कॉल की तो उसका फोन किसी अज्ञात व्यक्ति ने उठाया और धमकाते हुए कहा कि उसकी बहन उनके पास है। अगर उसको छुड़वाना है तो 40 हजार रुपए की फिरौती भेज दो। अगर मना किया तो इस का गलत परिणाम भुगतना पड़ेगा। उन्होंने अपनी बहन कि काफी तलाश की लेकिन उसका कुछ भी पता नहीं चला। जांच अधिकारी ने बताया कि मामले को लेकर कार्रवाई की जा रही है।