Edited By Vatika,Updated: 25 Aug, 2022 03:03 PM

यहां के विजिलेंस ऑफिस के बाहर गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया
लुधियाना (राज): यहां के विजिलेंस ऑफिस के बाहर गुरुवार दोपहर उस समय हंगामा हो गया जब अनाज मंडी ट्रांसपोर्टेशन टैंडर घोटाले का शिकायतकर्त्ता गुरप्रीत सिंह और पार्षद सन्नी भल्ला आपस में भिड़ गए।
दरअसल, गुरप्रीत का आरोप है कि पार्षद सन्नी भल्ला ने उसे सरेआम धमकी दी है। उनका कहना है कि सन्नी ने गुरप्रीत को कहा कि "असी देख लवांगे" जबकि सन्नी भल्ला ने इन आरोपों को नकारा है। उनका कहना है कि ऐसा कुछ भी नहीं कहा गया है। वहीं बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्ष विजिलेंस ऑफिस के बाहर आमने-सामने हो गए है। बता दें कि सन्नी भल्ला भारत भूषण आशु का खासमखास हैं।
बता दें कि आशु की गिरफ्तारी के बाद अब उनके नजदीकियों की मुश्किलें बढऩे वाली हैं क्योंकि विजीलैंस ने एक लिस्ट तैयार की है जिसमें आशु के साथ रह कर काम करने और पैसा इन्वैस्ट करने वाले लोगों का खाका तैयार किया जा रहा है जिन्हें जल्द बुलाकर पूछताछ की जा सकती है। सूत्रों के मुताबिक जांच में विजीलैंस को पता चला है कि आशु महानगर के एक बड़े फाइनांसर के जरिए ही फाइनांस करते थे।