Punjab: PRTC बस चालक और कंडक्टर के साथ मारपीट, तेजधार हथियारों से किया जख्मी

Edited By Subhash Kapoor,Updated: 06 Oct, 2024 11:59 PM

prtc bus driver and conductor beaten up in sangrur

स्थानीय शहर के नजदीक रोशनवाला गांव में दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के पास आज दो मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संगरूर से पटियाला जा रही संगरूर डिपो की पीआरटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मारपीट करने का समाचार प्राप्त हुआ है।

भवानीगढ़ (कांसल)  :  स्थानीय शहर के नजदीक रोशनवाला गांव में दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के पास आज दो मोटरसाइकिलों पर सवार अज्ञात व्यक्तियों द्वारा संगरूर से पटियाला जा रही संगरूर डिपो की पीआरटीसी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की मारपीट करने का समाचार प्राप्त हुआ है। इस बारे जानकारी देते सड़क सुरक्षा फोर्स के सहायक उपनिरीक्षक जसविंदर सिंह ने बताया कि बस में सवार उनके विभाग की एक महिला कर्मचारी ने उन्हें फोन कर बताया कि पीआरटीसी की एक बस संगरूर से पटियाला जा रही है, रोशनवाला गांव में दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के पास अज्ञात मोटरसाइकिल चालकों ने बस चालक और कंडक्टर पर तेज धार वाले हथियार से हमला कर उनसे मारपीट की जा रही है। उन्होंने बताया कि जब वे मौके पर पहुंचे तो उक्त मोटरसाइकिल सवार मौके से भाग निकले और घायल बस चालक बिकर सिंह पुत्र सुरजीत सिंह निवासी गांव भैणी फत्ता को भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया और घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई  और जिन यात्रियों को सड़क पर परेशानी हो रही थी उन्हें दूसरी बस से भेजा गया।

अस्पताल में इलाज करा रहे बस चालक बिकर सिंह ने बताया कि जब वह संगरूर से पटियाला जा रहे थे तो रास्ते में गांव रोशनवाला में दिल्ली कटरा एक्सप्रेस-वे के ओवरब्रिज के पास बस की स्पीड धीमी हुई तो यहां गलत ढंग से ओवरटेक कर मोटरसाइकिल चालक ने एकदम अपनी मोटरसाइकिल बस के आगे रोक दी और जब बस से टकराने लगे तो उसने बस को रोक कर उन्हें बचा लिया और जब उसने उक्त मोटरसाइकिल चालकों इस गलती पर ऐतराज जताया तो उन्होंने बस को घेर लिया और उसके साथ बहस करने लगे और फिर उसे पीटना शुरू कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि मोटरसाइकिल सवारों के पास तेजधार हथियार थे और इन हथियारों से उस पर हमला कर उसे घायल कर दिया और बचाने गए बस के कंडक्टर को भी उन लोगों ने काफी पीटा।

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!