Edited By Subhash Kapoor,Updated: 10 Jan, 2025 09:36 PM
पंजाब के धर्मकोट में अगले 3 दिन के लिए बिजली बंद रहेगी, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
धर्मकोट : पंजाब के धर्मकोट में अगले 3 दिन के लिए बिजली बंद रहेगी, जिसके चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
बताया जा रहा है कि 66 के.वी. सब-स्टेशन कोट मोहम्मद खा मोगा व 66 के.वी. सब-स्टेशन लोहगढ़ से चलते सारे 11 के.वी. फीडर, ए.पी. अर्बन, यू.पी.एस. फीडर 11 जनवरी से 13 जनवरी तक सुबह 9 से सायं 5 बजे तक लिफ्टिंग व कार्य करने के चलते बंद रहेंगे। इसके चलते कई इलाकों में बिजली सप्लाई प्रभावित रहेगी। यह जानकारी इंजी. गुरमीत सिंह गिल एस.डी.ओ. बिजली बोर्ड धर्मकोट ने दी।