Edited By Tania pathak,Updated: 28 Jun, 2020 12:59 PM

आरोपी स्पैशल सैल या फिर थानों की हवालात में नहीं बल्कि सिविल अस्पताल में नए बनाए गए स्पैशल वार्ड में रखे जाएंगे। यह नियम पूरे पंजाब भर में लागू कर दिया गया है।
जालंधर (वरुण): थानों के हवालात में बंद आरोपियों के कारण थानों में फैल रहे कोरोना वायरस को रोकने के लिए पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। इतिहास में पहली बार किसी भी केस में गिरफ्तार हुए आरोपी स्पैशल सैल या फिर थानों की हवालात में नहीं बल्कि सिविल अस्पताल में नए बनाए गए स्पैशल वार्ड में रखे जाएंगे।
यह नियम पूरे पंजाब भर में लागू कर दिया गया है। हाल में ही सी.आई.ए. स्टाफ (कमिश्नरेट/ देहाती), थाना 4, थाना बस्ती बावा खेल व थाना रामामंडी की पुलिस ने क्रिमिनल केसों में अपराधी पकड़े थे जो कोरोना पॉजिटिव थे और उनके कारण पुलिस मुलाजिमों में कोरोना फैल रहा था। इतना ही नहीं थाना 4 को बंद भी करवाना पड़ा था जिसके बाद से पुलिस मुलाजिम कोरोना के खौफ में थे।
ऐसे में पुलिस मुलाजिमों को बचाने के लिए तय किया गया कि किसी भी केस में पकड़े आरोपी की गिरफ्तारी डालने के बाद उसे सिविल अस्पताल में बनाए गए प्रोविजन वार्ड में रखा जाएगा। वार्ड में भेजने से पहले आरोपी का कोरोना टैस्ट किया जाएगा। कोरोना रिपोर्ट आने तक सभी आरोपी इसी वार्ड में रहेंगे। रिपोर्ट नैगटिव आने के बाद पुलिस आरोपियों का रिमांड ले सकती है, वर्ना उसे जेल भेज दिया जाएगा।
अगर कोई भी आरोपी पॉजिटिव आता है तो उसे तुरंत अस्पताल में दाखिल कर लिया जाएगा। इस कदम से कोरोना वायरस से लडऩे के लिए फ्रंट पर खड़े पुलिस जवानों को काफी राहत होगी जो पहले डर के साये में थे। वार्ड में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस जवानों की तैनाती भी है जबकि वार्ड में भी सोशल डिस्टैंस का पूरा ध्यान रखा गया है ताकि किसी पॉजिटिव मरीज के कारण कोई और आरोपी कोरोना की चपेट में न आए। इससे पहले भी पंजाब पुलिस कोरोना वायरस की चपेट में आए मुलाजिमों के लिए बड़ा कदम उठा चुकी है।