Edited By Subhash Kapoor,Updated: 27 Feb, 2023 08:32 PM

थाना रामामंडी की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान दो मशहूर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है।
जालंधर (महेश) : थाना रामामंडी की पुलिस ने नाकाबंदी दौरान दो मशहूर नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों के कब्जे से 20 ग्राम हेरोइन बरामद की है। गिरफ्तार नशा तस्करों की पहचान मुकेश कुमार पुत्र बलदेव राज निवासी लंबा पिंड नजदीक बाबा जी मंदिर जालंधर, हरजिंदर कुमार उर्फ हैप्पी पुत्र राम जी दास निवासी लंबा पिंड चौंक के नजदीक पाल करियाना स्टोर जालंधर के रूप में हुई है।
चौंकी नंगलशामा रामा मंडी की पुलिस जोकि गांधीनगर चैकिंग के दौरान मौजूद थी तो इस दौरान उक्त दोनों तस्कर काजी मंडी की तरफ से पैदल आ रहे थे, जो पुलिस को देख कर घबरा गए, जिसे पुलिस ने शक के आधार पर रोककर तलाशी ली तो मुकेश कुमार जिसकी जेब से 10 ग्राम, हरजिंदर हैप्पी जिसकी जेब से 10 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज कर अदालत में पेश किया, जहां से पुलिस ने 1 दिन का रिमांड हासिल किया है। आरोपियों से फिलहाल पूछताछ जारी है कि हेरोइन कहां से खरीद कर लाते थे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here