Edited By Vaneet,Updated: 04 Jul, 2020 10:56 AM

पुलिस कमिश्नर जालंधर की कोठी में तैनात एक पुलिस मुलाजिम की सड़क हादसे में मौत हो गई।...
जालंधर(महेश): पुलिस कमिश्नर जालंधर की कोठी में तैनात एक पुलिस मुलाजिम की सड़क हादसे में मौत हो गई। जंडू सिंघा पुलिस चौकी के अधीन पड़ते गांव चूहड़वाली में लाली फार्म के सामने रात 1 बजे के बाद हुए उक्त हादसे में मारे गए ए.एस.आई. रैंक के पुलिस मुलाजिम की पहचान चमन लाल पुत्र जगत राम निवासी गांव ढक्की थाना हरियाणा जिला होशियारपुर की रूप में हुई है।
मृतक मुलाजिम रात को अपने मोटरसाइकिल पर घर से ड्यूटी पर जाने के लिए निकला था। किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से वह गम्भीर रूप से घायल हो गया और उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना मिलते ही जंडू सिंघा चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक पुलिस मुलाजिम के शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू की। एस.एच.ओ. आदमपुर गुरिन्द्रजीत सिंह नागरा ने बताया कि पुलिस द्वारा मौके से फरार हुए अज्ञात वाहन चालल की तलाश की जा रही है। मृतक चमन लाल के बेटे प्रभवीर बंगड़ के बयानों पर आरोपी के खिलाफ थाना आदमपुर में केस दर्ज कर लिया गया है।