Edited By Subhash Kapoor,Updated: 01 Aug, 2024 05:59 PM

गांव शहजादा में किसान की गोली मारकर हत्या करने वाले दो युवकों को थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बटाला : गांव शहजादा में किसान की गोली मारकर हत्या करने वाले दो युवकों को थाना डेरा बाबा नानक की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए एस.एस.पी. बटाला मैडम अश्विनी गोटियाल ने बताया कि विगत 27 जुलाई को किसान सविंदर सिंह उर्फ शिंदा निवासी गांव शहजादा जो अपनी मोटर से लौट रहा था, के ऊपर दो अज्ञात मोटरसाइकिल सवार युवकों ने गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी थी व फरार हो गए थे, जिसके बाद डेरा बाबा नानक पुलिस स्टेशन में कथित हत्यारों के विरुद्ध मामला दर्ज करने के बाद इनकी तलाश करनी आरंभ कर दी थी और इस संबंध में अलग-अलग टीमें भी गठित की गईं थी , जिसके चलते दोनों युवकों जसविन्द्र सिंह उर्फ फौजी पुत्र दविन्द्र सिंह निवासी गांव तलवंडी हिंदुआं और नवराज सिंह उर्फ सागर पुत्र अंग्रेज सिंह निवासी मनसूर कलां को उक्त मामले में नामजद किया और फिर दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।