पुलिस का एक्शन:  बच्चों की तस्करी करने वालों का किया पर्दाफाश

Edited By Urmila,Updated: 31 Jan, 2023 10:51 AM

police action child traffickers busted

पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि ये आरोपी गरीब परिवार को झांसे में लेकर नव जन्मे बच्चे खरीद कर या चोरी करके आगे बेचते थे।

मोहाली : 5 दिन की मासूम बच्ची को बेचने की फिराक में मोहाली आए 2 दंपत्ति को सोहाना थाना पुलिस ने काबू किया है। पुलिस ने चारों के पास से 5 दिन की मासूम को भी बरामद कर नशा तस्करी करने वालों का पर्दाफाश किया है। पुलिस को गुप्त जानकारी मिली थी कि ये आरोपी गरीब परिवार को झांसे में लेकर नव जन्मे बच्चे खरीद कर या चोरी करके आगे बेचते थे। 5 दिन की नवजन्मी मासूम को भी पुलिस ने बरामद किया है जिसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान पटियाला निवासी चरनवीर सिंह, उसकी पत्नी परविंदर कौर और फरिदकोट के रहने वाले मनजिंदर सिंह व उसकी पत्नी परविंदर कौर के तौर पर हुई है। सोहाना थाना पुलिस ने चारों आरोपियों को जिला अदालत में पेश किया, जिन्हें कोर्ट ने 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। 

वही, दूसरी तरफ पुलिस ने फरीदकोट में रहने वाली बच्ची की असली मां किरन और उसके पिता को भी जांच के तहत बुलाया है। पुलिस इस बात की जांच में जुट गई है कि आखिर आरोपी इस बच्ची को कहां, किसे और कितने पैसों में बेचने की फिराक में आए थे। पुलिस इस बात का भी पता लगाएगी की आखिर आरोपी इस तरह से अभी तक कितने और बच्चों का सौदा कर चुके हैं। इस काम में उनके अन्य कितने और साथी शामिल हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

India

Australia

Match will be start at 22 Mar,2023 03:00 PM

img title img title

Everyday news at your fingertips

Try the premium service

Subscribe Now!