पंजाब के 5 जिलों के लिए हो गया बड़ा ऐलान, जल्द शुरू होगा पायलट प्रोजेक्ट

Edited By Kalash,Updated: 16 Aug, 2025 06:06 PM

pilot project will start soon in punjab

शहीदों के सपनों का पंजाब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक प्रयास कर रही है।

नवांशहर (त्रिपाठी): स्थानीय आई.टी.आई. ग्राउंड में 79वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय समारोह के दौरान पंजाब की सामाजिक सुरक्षा, महिला एवं बाल विकास मंत्री डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और कहा कि पंजाब सरकार महान स्वतंत्रता सेनानियों, देशभक्तों और शहीदों के सपनों का पंजाब बनाने के लिए बड़े पैमाने पर ऐतिहासिक प्रयास कर रही है।  

डॉ. बलजीत कौर ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया, परेड का निरीक्षण किया और मार्च पास्ट की सलामी ली। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली सरकार ने पंजाब के लोगों के जीवन स्तर को ऊपर उठाने और सरकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लोगों तक पहुंचाने के लिए क्रांतिकारी फैसले लागू किए हैं, जिनका लोगों को भरपूर लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार आंगनवाड़ी केंद्रों को सुदृढ़ करने के लिए 5000 वर्करों और हेल्परों के रिक्त पदों को भरने जा रही है, जिसकी प्रक्रिया सितंबर माह में शुरू कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब में 1000 आंगनवाड़ी केंद्रों के नए भवन बनाए जा रहे हैं, जिसके लिए 100 करोड़ रुपये का बजट रखा गया है और इन 1000 भवनों में से 300 केंद्रों का काम पूरा हो चुका है।

PunjabKesari

खेल के क्षेत्र में पंजाब सरकार द्वारा की जा रही पहलों की चर्चा करते हुए डॉ. बलजीत कौर ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान की घोषणा के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 3073 मॉडल खेल के मैदान विकसित किए जाएंगे, जिससे राज्य में खेल संस्कृति को और मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि राज्य में 405 और नए पशु चिकित्सा अधिकारियों के पदों पर भर्ती प्रक्रिया चल रही है, जिनकी जल्द ही भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि पंजाब को हरा-भरा बनाने के लिए राजमार्गों पर फूलों के पौधे लगाने के लिए 5 जिलों में एक पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया जा रहा है, जिसमें शुरुआती चरण में श्री आनंदपुर साहिब, शहीद भगत सिंह के पैतृक खटकड़ कलां के आसपास का क्षेत्र, संगरूर, पठानकोट और अमृतसर शामिल हैं।

सड़कों पर भीख मांगने वाले बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाने के लिए पंजाब सरकार की 'जीवनजोत परियोजना' के बारे में उन्होंने कहा कि उच्च-गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने और बाल तस्करों को कड़ी सजा देने के लिए एक व्यापक अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि अब तक 600 से ज्यादा बच्चों को भीख मांगने से छुड़ाकर उनके अभिभावकों को सौंपा जा चुका है और ज्यादातर बच्चों को स्कूलों में दाखिला दिलाकर छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि गांववासियों की सुविधा के लिए पंजाब सरकार 196 गांवों में पुस्तकालय स्थापित कर उनका संचालन कर रही है और 135 और पुस्तकालयों का निर्माण कार्य प्रगति पर है।

PunjabKesari

मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि आम आदमी क्लीनिकों का विस्तार, मुफ़्त बिजली, आसान रजिस्ट्री, आज़ादी के बाद पहली बार पंजाब के सभी गांवों के छप्पड़ों और टैंकों की सफाई, टेल तक पानी पहुंचाना, नशों के खिलाफ जंग, ग्रामीण खेल के मैदानों का निर्माण, इसके अलावा पंजाबियों को 10 लाख रुपए का स्वास्थ्य बीमा ऐसे फैसले हैं जिनकी बदौलत पंजाब तरक्की की नई कहानियां लिखने की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि कई सालों के बाद पंजाब पहली बार शिक्षा में अव्वल आया है। देश भर में अपनी तरह की विशेष 'सड़क सुरक्षा फोर्स' की स्थापना के बारे में कैबिनेट मंत्री ने कहा कि इससे सड़क हादसों में बड़ी कमी आई है। आगामी धान खरीद सीजन के मद्देनजर कैबिनेट मंत्री ने कहा कि 15 सितंबर तक उचित प्रबंध यकीनी बनाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि राज्य में यह पहली बार है कि सरकार के सार्थक प्रयासों से नहरी पानी हर खेत तक पहुंचा है। शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में 51 करोड़ 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले शहीद-ए-आजम सरदार भगत सिंह हेरिटेज कॉम्प्लेक्स के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रोजेक्ट अगले 9 महीनों में बनकर तैयार हो जाएगा, जो न केवल देश के महान शहीदों की विरासत को आगे बढ़ाएगा, बल्कि नई पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत भी साबित होगा।

इस मौके पर विधायक डॉ. सुखविंदर कुमार सुक्खी, विधायक संतोष कटारिया, विधायक नछत्तर पाल, नवांशहर के हलका इंचार्ज ललित मोहन पाठक, जल संसाधन प्रबंधन एवं विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष कुलजीत सरहाल, जिला योजना समिति के अध्यक्ष सतनाम जलालपुर, हलका बंगा की समन्वयक हरजोत कौर लोटिया, मार्केट कमेटी के अध्यक्ष गगन अग्निहोत्री, आई.जी. एस. भूपति, डिप्टी कमिश्नर अंकुरजीत सिंह, एस.एस.पी. डॉ. मेहताब सिंह के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, बड़ी संख्या में विद्यार्थी आदि उपस्थित थे।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  

Related Story

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!