Edited By Vatika,Updated: 14 Oct, 2020 10:08 AM

मोगा में पैसों के लेने -देने के कारण एक पेट्रोल पंप के मालिक को अगवा करने का मामला सामने आया है।
मोगा (विपन): मोगा में पैसों के लेने -देने के कारण एक पेट्रोल पंप के मालिक को अगवा करने का मामला सामने आया है। इस बारे जानकारी देते पेट्रोल पंप मालिक हरमन ने बताया कि कुछ नौजवानों के साथ उसका पैसों का लेने -देने चल रहा था और उनकी मांग पूरी न करने पर उक्त नौजवानों की तरफ से उसे अगवा कर लिया गया।
इसके बाद अगवाकार पेट्रोल पंप मालिक की गाड़ी में ही उसे गांवों में घुंमाते रहे और फिर उसे गांव चुगा नज़दीक छोड़ दिया। पेट्रोल पंप मालिक ने बताया कि जब नौजवानों की तरफ से उस पर फायरिंग की गई तो उसने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल के साथ उनपर गोलियां चलाईं।
इस बारे मोगा के डी.एस. पी. सिटी, बरजिन्दर सिंह भुल्लर ने बताया कि पेट्रोल पंप मालिक को अगवा करने वाले बलदेव सिंह ने उसकी पिस्तौल के साथ ख़ुद को ही गोली मार ली, जिससे क्रास पर्चा दर्ज हो सके और फिर ख़ुद अस्पताल आ कर दाख़िल हो गया।फ़िलहाल पेट्रोल पंप मालिक के बयानों पर अस्पताल में दाख़िल बलदेव सिंह को गिरफ़्तार कर लिया गया है।