गोराया(मुनीश): ‘पुत वनडान जमीनां, धीयां दुख वनडादीयां ने’ यह शब्द गोराया के नजदीकी गांव रूड़का कलां की लड़की ने सही साबित किए हैं जिसने अपने पिता की जिंदगी बचाने के लिए पिता को अपनी किडनी डोनेट की।

जानकारी के अनुसार गांव रूडका कलां की 22 वर्षीय भारती देवी ने बताया कि उसके पिता की दोनों किडनियां खराब हैं जिनकी या तो डायलिसिस हुआ करेगी या फिर किडनी ट्रांसप्लांट होगी। भारती ने बताया कि उसकी मां को शूगर की समस्या है जिसके कारण वह किडनी नहीं दे सकती इसलिए उसने अपने पिता कि जिंदगी बचाने के लिए अपनी किडनी दे दी।

इस मुश्किल समय में उनके पास कोई और रास्ता भी नहीं था इसलिए उसने पिता को किडनी देने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि इसमें लाखों का खर्चा आया लेकिन अब दोनों बाप-बेटी ठीक हैं।
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here-
अहम खबर: इस साल अलग तरीके से होंगे Republic Day के समारोह
NEXT STORY