Edited By Subhash Kapoor,Updated: 25 Nov, 2024 09:09 PM
अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।
अमृतसर : अमृतसर के श्री गुरु रामदास जी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। मिली सूचना के मुताबिक, एक व्यक्ति को कस्टम विभाग के अधिकारियों ने सोने की तस्करी करने के मामले में पकड़ा है।
बताया जा रहा है कि आरोपी कल दुबई से अमृतसर उतरा था। कस्टम विभाग की जांच के दौरान एक व्यक्ति को शक की नजर से देखते हुए अधिकारियों ने उसकी जांच करनी शुरू की। जांच करने पर अधिकारियों ने व्यक्ति के अंडरगारमेंट्स से सोने का पेस्ट बरामद किया, जिसका वजन 2.64 किलोग्राम था। इस सोने की पेस्ट की अंतरराष्ट्रीय कीमत करीब 1.50 करोड़ रुपए है। तस्करी करने का यह तरीका नया है व तस्कर अब ज्यादा इसी तरीके से तस्करी करते हैं। सोने की यह पेस्ट देखने में चमकीले पेंट की तरह लगती है। चोर इस तरीके का इस्तेमाल इसलिए ज्यादा कर रहे है क्योकिं मेटल डिटेक्टर से इस पेस्ट को डिटेक्ट नहीं किया जा सकता है।