Edited By Sunita sarangal,Updated: 20 Feb, 2020 01:14 PM

यहां के होशियारपुर रोड पर गांव सतनौर के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत व 6 व्यक्तियों के घायल हो जाने का समाचार है।
गढ़शंकर(शोरी): यहां के होशियारपुर रोड पर गांव सतनौर के पास एक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत व 6 व्यक्तियों के घायल हो जाने का समाचार है। गढ़शंकर की तरफ से जा रही स्कार्पियो गाड़ी (सी.एच. 03 पी. 4985) के सामने की तरफ एक टाटा एक टैंपो (पी.बी. 07 एक्स 9102) के साथ टक्कर हो जाने से यह हादसा हुआ।
टैंपो में बैठे प्रगट सिंह पुत्र बुकल सिंह (60) की हादसे में मौत हो गई व टैंपू चालक रणजीत सिंह, जगजीत सिंह, हरजीत सिंह सहित स्कार्पियो सवार हरप्रीत सिंह, इंद्रवीर कौर, इंद्रजीत कौर भम्मिया घायल हो गए। घायलों को सरकारी अस्पताल गढ़शंकर में उपचार हेतु ले जाया गया।


