Edited By Kamini,Updated: 04 Dec, 2021 08:01 PM

अमर शहीद सुखदेव अंर्तराज्यीय बस स्टैंड का रखरखाव करने वाली कंपनी एल.आर.वाई. लेबर व कॉन्ट्रैक्टर को मैनेजिंग डायरेक्टर पनबस पंजाब द्वारा बकाया कॉन्ट्रैक्ट फीस 3.65 करोड रुपए के लगभग राशि जमा करवाने का नोटिस जारी किया है। इसमें साफ तौर पर लिखा है अगर...
लुधियाना (मोहिनी): अमर शहीद सुखदेव अंर्तराज्यीय बस स्टैंड का रखरखाव करने वाली कंपनी एल.आर.वाई. लेबर व कॉन्ट्रैक्टर को मैनेजिंग डायरेक्टर पनबस पंजाब द्वारा बकाया कॉन्ट्रैक्ट फीस 3.65 करोड रुपए के लगभग राशि जमा करवाने का नोटिस जारी किया है। इसमें साफ तौर पर लिखा है अगर ठेकेदार उक्त राशि को 7 दिन के भीतर जमा नहीं करवाता तो बनती विभागीय कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें : बस ऑप्रेटरों ने दिया कांग्रेस सरकार को 7 दिसम्बर तक का अल्टीमेटम
रोडवेज जी.एम. राजीव दत्ता ने मैनेजिंग डायरेक्टर पनबस का हवाला देते हुए बताया कि मैंटीनैंस बोर्ड की मीटिंग में ठेकेदार को इसमें काफी राहत दी गई थी लेकिन जो कॉन्ट्रैक्ट फीस के मुताबिक बनती राशि जमा करवानी थी वह कम जमा करवाई जा रही थी। अब तक 2 करोड़ 86 लाख 35 हजार रुपए और उस पर 18 प्रतिशत जी.एस.टी. की रकम 78.62 लाख रुपए बनते है और कुल राशि 3.65 करोड़ रुपए विभाग के रिकार्ड मुताबिक पैंडिंग खड़े है। ऊपर से लेट फीस चार्जेस के कारण भी विभाग की रकम बढ़ती जा रही है लेकिन ठेकेदार द्वारा जमा नहीं करवाई गई। जिस पर मैनेजिंग डायरेक्टर पनबस द्वारा 7 दिनों का नोटिस दिया गया है जिसके निर्धारित समय पर बकाया राशि जमा करवानी होगी अगर ठेकेदार द्वारा राशि जमा नहीं करवाई जाती तो बस स्टैंड का ऑप्रेशन और मैंटीनैंस कांट्रैक्ट तुरन्त खत्म कर दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : CM चन्नी ने कैप्टन पर साधा निशाना, आखिर क्यों हुआ पार्टी दफ्तर बंद
वहीं दूसरी ओर ठेकेदार राजू ने कहा कि लॉकडाउन के समय दौरान हुए खर्चों संबंधी सरकार को लिखकर भेजा गया था कि उसकी कॉन्ट्रैक्ट फीस में कमी की जाए लेकिन कुछ महीने सरकार ने 30 प्रतिशत के हिसाब से कॉन्ट्रैक्ट फीस ली लेकिन पनबस मैनेजिंग डायरैक्टर द्वारा उन्हें100 प्रतिशत फीस जमा करवाने को कहा जा रहा था जो बिल्कुल भी संभव नहीं हो सकता था। इस लेकर ठेकेदार राजू ने माननीय अदालत का दरवाजा राहत के लिए खटखटाया था। लेकिन विभाग उसके साथ धक्केशाही पर उतर आया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here