Edited By Mohit,Updated: 21 Jul, 2019 07:19 PM
पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंद्र सिंह द्वारा नवजोत सिंह सिद्धू का इस्तीफा मंजूर किए जाने के बाद सिद्धू ने सरकारी आवास को छोड़ दिया है।
अमृतसर (महेन्द्र): कैबिनेट मंत्री पद से त्याग पत्र देने के बाद मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह और राज्यपाल द्वारा मंजूर करने पर नवजोत सिंह सिद्धू चंडीगढ़ स्थित सरकारी कोठी छोड़ आखिर होली सिटी स्थित अपने घर लौट आए। अपनी आलीशान कोठी पहुंचे सिद्धू के चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी और उन्होंने मीडिया से कोई भी बात करने की बजाए दूरी ही बनाए रखी। वो गाड़ी से उतर सीधे कोठी में चले गए।
इस्तीफा देने के बाद सिद्धू ने अपने निजी एवं राजनीतिक सहायकों को पहले ही छुट्टी पर भेज दिया था। इसके कारण होली सिटी स्थित उनके निजी आवास के अंदर व बाहर पहले की तरह सन्नाटा छाया हुआ था। सिवाए उनकी सिक्यिोरिटी के न तो कांग्रेस का कोई नेता या वर्कर दिखाई दे रहा था और न ही उनके वो बड़े-बड़े चहेते जो अक्सर कोठी में दिखाई देते थे, वो भी दूर-दूर तक नहीं दिखाई दे रहे थे। ऐसे प्रतीत हो रहा था कि सिद्धू शायद राजनीतिक गलियारे में कहीं न कहीं अकेले रह गए हैं। अब उनका राजनीतिक भविष्य क्या होगा, यह आने वाला समय बताएगा, क्योंकि अपने राजनीतिक भविष्य को लेकर सिद्धू चाहे इस समय चुप्पी धारण किए हुए हैं, बावजूद इसके उन्हें कुछ ही दिनों में कोई न कोई फैसला लेना ही पड़ेगा, जिस पर सबकी नजरें टिकी हुई हैं।