Edited By Vatika,Updated: 10 Jul, 2024 09:41 AM

करीबी ग्राम लोहटबद्दी निवासी एक गरीब दलित परिवार के इकलौते बेटे की दुबई में हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है।
रायकोट: करीबी ग्राम लोहटबद्दी निवासी एक गरीब दलित परिवार के इकलौते बेटे की दुबई में हत्या करने का समाचार प्राप्त हुआ है। मृतक मनजोत सिंह (20) के पिता दिलबाग सिंह, चचेरे भाई हरजोत सिंह और गांववासियों ने बताया कि आर्थिक तंगी के कारण उन्होंने कर्ज लेकर अपने इकलौते बेटे को एक वर्ष पहले दुबई भेजा था लेकिन वहां उसकी हत्या कर दी गई।
वहां रहते एक लड़के का पाकिस्तानी लड़कों से झगड़ा हो गया जिस दौरान मनजोत और उसके साथी पर उक्त पाकिस्तानी लड़कों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया जिससे मनजोत की मौत हो गई और दूसरे लड़के का इलाज चल रहा है। उन्होंने कहा कि मनजोत की मौत की खबर मिलने के बाद उनके परिजनों और रिश्तेदारों का रो-रोकर बुरा हाल है नंबरदार आत्मा सिंह ने बताया कि उन्होंने सांसद डा. अमर सिंह से बात की और उन्होंने इस मामले को केंद्र सरकार, विदेश मंत्रालय और दुबई के राजदूत के ध्यान में लाया। उन्होंने सरकार से मांग की मनजोत की मृतक देह को उसके गांव लाया जाए ताकि माता-पिता उनका अंतिम संस्कार कर सके। उन्होंने परिवार की आर्थिक मदद करने की भी मांग की है।