Edited By swetha,Updated: 12 Feb, 2020 10:04 AM

सतनामपुरा इलाके में घटी दिल दहला देने वाली घटना में 40 दिन की नवजात बच्ची की मौत मां के उसके ऊपर बैठने से गई।
फगवाड़ा(जलोटा): सतनामपुरा इलाके में घटी दिल दहला देने वाली घटना में 40 दिन की नवजात बच्ची की मौत मां के उसके ऊपर बैठने से गई। पुलिस थाना सतनामपुरा की पुलिस ने मृतक बच्ची की दादी फूलवती पत्नी स्वर्गीय राम प्यारा शुक्ला वासी गली नं.-2 प्रीत नगर, सतनामपुरा फगवाड़ा के बयान को आधार बना आरोपी मां गौरी पत्नी मंगल के खिलाफ पुलिस केस दर्ज कर लिया है।
दादी फूलवती ने खुलासा किया है कि उसकी आरोपी बहू गौरी एवं उसका बेटा मंगल भीख मांगकर रोजी-रोटी कमाते हैं जबकि वह मेहनत-मजदूरी करती है। उसने पुलिस को बताया कि उसकी पोती बिशनी जिसका जन्म करीब 40 दिन पहले हुआ है, बिस्तर पर सो रही थी कि उस पर आकर उसकी मां गौरी बैठ गई जिसके पश्चात बिशनी की दम घुटने से मौत हो गई। पुलिस ने मृतका बिशनी की लाश को कब्जे में ले पोस्टमार्टम हेतु सिविल अस्पताल के शव गृह भेज दिया, जबकि मामले में आरोपी मां गौरी पुलिस गिरफ्त से बाहर चल रही है। पुलिस तफ्तीश का दौर जारी है।