Edited By Urmila,Updated: 27 Jan, 2023 04:06 PM

गत दिन थाना ए डिवीजन अमृतसर की पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था।
अमृतसर (गुरिंदर सागर): गत दिन थाना ए डिवीजन अमृतसर की पुलिस ने लूट का मामला दर्ज किया था जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर 2 घंटे के अंदर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सुमित कुमार उर्फ बिल्ला पुत्र लवलीन कुमार, रोहन खत्री उर्फ गोलू पुत्र राम कपूर निवासी अमृतसर के रूप में हुई है। आरोपियों से एक मोबाइल और दातर भी बरामद किया गया।
बता दें कि गत दिन मुदई सोविंदर कुमार निवासी गांव सियामपुर जिला बरेली, यू.पी, मौजूदा किराएदार परगट सिंह निवासी अमृतसर के बयान दर्ज किए थे। उसने बताया कि जब वह अपना सिलेंडर भरवाने मुस्लिमगंज आया तो 2 युवकों पैदल आए और उसे दातर दिखाकर उससे मोबाइल छीन कर फरार हो गए। इंस्पेक्टर राजविंदर कौर मुख्य अफसर थाना की अगुवाई में ए.एस.आई. शिव कुमार इंचार्ज चौकी शिवाला भाईया सहित साथी कर्मचारियों ने हर पहलू से जांच करते हुए मामले को 2 घंटे में ट्रेस करके उक्त आरोपियों को गिरफ्तार कर लिय। उक्त आरोपियों को अदालत में पेश कर गहराई से पूछताछ की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here