Edited By Kalash,Updated: 08 Aug, 2024 05:22 PM
संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है पर परिवार द्वारा इसे मृतक के दोस्त द्वारा की गई साजिश में बताया जा रहा है।
तरनतारन : संदिग्ध परिस्थितियों में नाबालिग की मौत का मामला सामने आया है पर परिवार द्वारा इसे मृतक के दोस्त द्वारा की गई साजिश में बताया जा रहा है। फिलहाल थाना सदर तरनतारन की पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। भगवंत सिंह निवासी झामका खुर्द ने बताया कि उसका बेटा अविनूर सिंह (17) जो कि 12वीं कक्षा का विद्यार्थी है को 30 जुलाई की रात को उसका दोस्त अर्शदीप सिंह अपने साथ ले गया था। इसके बाद उसे अर्शदीप द्वारा फोन कर सूचना दी जाती है कि रास्ते में उनके मोटरसाइकिल का एक्सीडेंट हो गया है और अविनूर सिंह घायल हो गया है।
इस सूचना के बाद घायल हालत में अविनूर सिंह को पहले तरनतारन के अस्पताल और बाद में अमृतसर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है। यहां ज्यादा चोट लगी होने के कारण डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज शुरू किया गया। इसके बाद गत 6 अगस्त की शाम अविनूर सिंह की मौत हो गई।
भगवंत सिंह ने आरोप लगाते हुए बताया कि इस हत्या के पीछे साजिश रची गई है और उसके बेटे की साजिश करते हुए बेरहमी से हत्या की गई है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना सदर तरनतारन के प्रमुख इंस्पेक्टर सुखबीर सिंह ने बताया कि इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता भगवंत सिंह के बयानों के आधार पर अर्शदीप सिंह पुत्र चरणजीत सिंह निवासी झमका खुर्द के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए उसकी गिरफ्तारी की कार्रवाई शुरु कर दी है। उन्होंने बताया कि सिविल अस्पताल तरनतारन में उसका पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here