खरड़ (अमरदीप, शशि, रणबीर): सनी एन्क्लेव जलवाऊ टावर की 12वीं मंजिल से 26 वर्षीय प्रवासी लड़की ने छलांग मार कर खुदकुशी कर ली। थाना सदर के जांच अधिकारी एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि चांदनी (26) बेटी श्रीराम निवासी यू. पी. हाल निवासी फ्लैट नंबर -1201 ब्लाक -1 जलवाऊ टावर में रहती थी, जोकि वहाँ एक वकील महिला के घर काम करती थी।
रात साढ़े तीन बजे उ ने 12वीं मंजिल से छलांग मार कर खुदकुशी कर ली। पता लगने पर 4 बजे उसे अस्पताल लेकर गए, जहाँ डाक्टरों ने उसे मृतक घोषित दिया।
मृतक के पास से एक खुदकुशी नोट मिला है, जिसमें उसने लिखा है कि उसकी मौत के लिए किसी को ज़िम्मेदार न ठहराया जाए। पता लगा है कि लड़की को रात को कोई फ़ोन आया था, जिसके बाद में उसने खुदकुशी की लगती है। फिलहाल मृतका के परिवार के यू. पी. से आने उपरांत लाश का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
'प्लाज्मा दान करने की मुहिम शुरू करेगा यूथ अकाली दल'
NEXT STORY