Edited By Vatika,Updated: 25 Mar, 2022 12:02 PM

पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी द्वारा 92 सीटें हासिल कर प्रचंड बहुमत पेश किया है उसके बाद विभिन्न पार्टियों के नेता एवं मौजूदा पार्षद आप में शामिल हो रहे हैं।
अमृतसर (रमन शर्मा): पंजाब में जब से आम आदमी पार्टी द्वारा 92 सीटें हासिल कर प्रचंड बहुमत पेश किया है उसके बाद विभिन्न पार्टियों के नेता एवं मौजूदा पार्षद आप में शामिल हो रहे हैं।
आए दिन अमृतसर में मेयर करमजीत सिंह रिंटू की अगवाई में पार्षद आप में शामिल हो रहे हैं वहीं शुक्रवार सुबह वार्ड नंबर 6 के मौजूदा कांग्रेसी पार्षद बलविंदर सिंह गिल आप में शामिल हुए। मेयर रिंटू ने विधानसभा चुनावों से पहले ही आप का दामन थाम लिया था । अब उनके साथ पार्षद आप में शामिल हो रहे हैं जिससे यह साफ दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी की पहली नगर निगम पंजाब में अमृतसर बनती नजर आ रही है। मेयर रिंटू ने पंजाब केसरी के साथ बातचीत के दौरान बताया कि अभी तो ट्रेलर है फिल्म अभी बाकी है।