Edited By Kamini,Updated: 15 Oct, 2024 01:24 PM
चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पोलिंग स्टाफ को लेकर जा रही बस हादसाग्रस्त हो गई।
पंजाब डेस्क : पंजाब में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के लिए मतदान सुबह 8 बजे से शुरू हो गया है, जो शाम 4 बजे तक चलेगा। चुनाव को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। वहीं इसी बीच एक बड़ी खबर सामने आई है। पोलिंग स्टाफ को लेकर जा रही बस हादसाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार गुरदासपुर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर गांव काला नंगल के पास बस की ट्रक के साथ जबरदस्त टक्कर हो गई, जिसमें 8 लोग घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक इस हादसे में 3 लोग गंभीर घायल हो गए, जबकि 4-5 व्यक्ति को मामूली चोटें आई हैं। बताया जा रहा है घायलों को सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। हादसे का कारण बस की रफ्तार तेज होने बताया जा रहा है। इस दौरान बस में 5 पोलिंग पार्टियों की टीम बैठी थी। इस मौके पर कर्मचारी दीपक ने बताया कि हादसे में उनके साथियों को गंभीर चोटों लगी, जिनकी बाजू फ्रैक्चर हो गई । घटना का सूचना मिलत ही SDM विक्रमजीत सिंह सिविल अस्पताल पहुंचे और घायलों का हाल जाना।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here