Jalandhar में बड़ा हादसा, Ice Factory में गैस रिसने से कई बेहोश

Edited By Kamini,Updated: 21 Sep, 2024 03:35 PM

major accident in jalandhar many unconscious due to gas leakage in ice factory

शहर में अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। जहां बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है।

जालंधर (कशिश) : शहर में अभी-अभी बड़ी खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक, दमोरिया पुल के पास बर्फ की फैक्ट्री में गैस लीक हो गई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। इस दौरान कई लोगों के बहोश होने की सूचना है। हालांकि घटना में किसी प्रकार का जानी नुकसान नहीं हुआ है। पुलिस ने दोनों तरफ से रास्ता बंद कर दिया है और सारा ट्रैफिक दोमोरिया पुल के ऊपर से भेजा जा रहा है।

jalandhar ice factory

बता दें गैस लीक होने से पूरा इलाका सील कर दिया गया है। जानकारी मिली है कि फैक्ट्री में बहुत ज्यादा गैस लीक हो रही है। इस गैस का आंखों व नाक पर बहुत ज्यादा असर हो रहा है। फैक्ट्री के अंदर भी अभी काफी लोग फंसे हुए हैं।

jalandhar police,

वहीं, घटना की सूचना मिलते ही थाना-3 की पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने एरिया सील कर दिया है। गैस का प्रभाव खत्म होने के बाद ही किसी को उक्त रास्ते पर जाने दिया जाएगा।

jalandhar gas leak

बर्फ की फैक्ट्री में लीक होने वाली गैस अमोनिया गैस एनएच3 (NH3) गैस है, जिसकी टीम ने आकर वाल्व बंद कर दिया और कहा कि फायर ब्रिगेड से इस पानी डाल दे अपने आप ही गैस बंद हो जाएगी, लेकिन अब तक फायर ब्रिगेड की कोई कार्रवाई नजर नहीं आई है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!