Edited By Anil Pahwa,Updated: 02 Mar, 2021 08:33 PM

इनमें 619 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे इसके अलावा गंभीर रोगों से पीड़ित 278 लोग
लुधियाना (सहगल): जिले में कोरोना का प्रकोप धीरे धीरे बढ़ता जा रहा है आज 5 टीचर एक स्टूडेंट सहित 134 नए पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि संगरूर के रहने वाले एक व्यक्ति की उपचार के दौरान कोरोना से मौत हो गई आज सामने आए 134 पॉजिटिव मरीजों में से 115 मरीज जिले के रहने वाले थे जबकि 19 दूसरे जिलों आदि से संबंधित थे जिले में पॉजिटिव मरीजों की संख्या 27295 हो गई है
युवाओं से ज्यादा वरिष्ठ नागरिकों ने वैक्सीन पर अपना भरोसा जताया है आज 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिक में वैक्सीनेशन में बढ़ चढ़कर भाग लिया कुल 1757 ने व्यक्तियों की 1757 ने वैक्सीन की डोज ली इनमें 619 वरिष्ठ नागरिक शामिल थे इसके अलावा गंभीर रोगों से पीड़ित 278 लोग 45 से 59 वर्ष आयु खे थे जिन्होंने व्यक्ति का टीकाकरण कराया