Edited By Subhash Kapoor,Updated: 02 Sep, 2024 08:03 PM
मुल्लांपुर शहर और आसपास के गांवों में लुटेरों ने पूरी तरह आतंक मचा रखा है। एक सप्ताह के अंदर 2 शराब के ठेकों पर बंदूक के बल लूट को अंजाम देते हुए एक लाख रुपये की नकदी लूट ली गई।
मुल्लांपुर दाखा (कालिया): मुल्लांपुर शहर और आसपास के गांवों में लुटेरों ने पूरी तरह आतंक मचा रखा है। एक सप्ताह के अंदर 2 शराब के ठेकों पर बंदूक के बल लूट को अंजाम देते हुए एक लाख रुपये की नकदी लूट ली गई। बीती रात गांव रुरका कलां में ए.बी. शराब कंपनी की शराब के ठेके पर मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए एक पगड़ीधारी और एक ने चश्मा लगा रखा था। लुटेरों ने अपना मुंह रूमाल से बांध रखा था। दोनों दोनाली के साथ थे। काऊंटर पर बैठा सत्य प्रकाश कैश गिन रहा था तो वे काऊंटर के बाहर खड़े हो गए और रात करीब 8 बजे काऊंटर के अंदर दाखिल हो गए और कारिंदे को बोला कि अगर तुम सारी नकदी मुझे न सौंपी तो गोली मार दूंगा।
सत्य प्रकाश ने डरकर पूरी नकदी (करीब 16,000 रुपए) लुटेरों को सौंप दी और वे बिना डरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर भाग गए। ठेके के मालिक नीटू और हरमिंदर सिंह ने कहा कि लुटेरे हमारी नाक में दम कर चुके हैं। 10 दिन पहले लुटेरों ने बाड़ेवाल ठेका और वेरका मिल्क प्लांट रोड से करीब एक लाख रुपये लूटे थे। रात को हमने थाना दाखा पुलिस को लूट की सूचना दी थी और थाना दाखा के प्रमुख कुलविंदर सिंह भी घटनास्थल पर आए थे। उल्लेखनीय है कि 23 अगस्त की रात दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 लुटेरों ने तलवार के बल पर पंडोरी अस्पताल के पास गारचा एड कंपनी के ठेके से करीब 85 हजार रुपए लूट लिए थे।