Edited By Subhash Kapoor,Updated: 09 Dec, 2024 07:52 PM
थाना जोधेवाल के अधीन आते कैलाश नगर रोड पर आज शाम करीब 6 बजे पैदल जा रहे एक युवक पर एक्टिवा सवार तीन युवको ने हमला करके युवक को गंभीर रूप में घायल कर दिया।
लुधियाना (अनिल) : थाना जोधेवाल के अधीन आते कैलाश नगर रोड पर आज शाम करीब 6 बजे पैदल जा रहे एक युवक पर एक्टिवा सवार तीन युवको ने हमला करके युवक को गंभीर रूप में घायल कर दिया।
मामले संबंधी जानकारी देते हुए पीड़ित अमित कुमार ने बताया कि वह गगनदीप कॉलोनी में रहता है। आज शाम एक्टिवा पर सवार तीन युवक आए, जिन्होंने उसके बीच एक्टिवा मार दी गई। जब उसने उनको इस बारे में पूछना चाहा तो उक्त युवकों ने दात और लोहे के कड़े से अमित पर वार करने शुरू कर दिए, जिसमें अमित गंभीर रूप में घायल हो गया। जब अमित ने शोर मचाया तो वहां लोग इकट्ठा होने शुरू हो गए और उक्त तीनों युवक एक्टिवा पर धमकियां देते हुए फरार हो गए। अमित कुमार ने बताया कि उक्त युवकों में से एक युवक को वह पहचानता है, जिसके साथ उसकी पुरानी रंजिश चल रही है और आज उसी रंजिश के चलते उस से मारपीट की गई है। फिलहाल उसने थाना जोधेवाल की पुलिस को मारपीट की शिकायत दर्ज करवा दी है। मामले में जांच अधिकारी थानेदार करमजीत सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुलिस के पास अमित कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।