Edited By Urmila,Updated: 01 Dec, 2025 04:20 PM

66 केवी सब-स्टेशन राहों से चलने वाली बैरिसियां फीडर लाइन के शड्यूल मेंटीनेंस के दौरान जरूरी मुरम्मत के चलते बिजली बंद रहेगी।
राहों (प्रभाकर) : 66 केवी सब-स्टेशन राहों से चलने वाली बैरिसियां फीडर लाइन के शड्यूल मेंटीनेंस के दौरान जरूरी मुरम्मत करने के लिए सब-डिवीजन राहों के अधीन पड़ते 11केवी बैरिसियां फीडर की मोटरों की बिजली सप्लाई कल 3 दिसंबर दिन बुधवार सुबह 10 बजे से शाम 4 बजे तक बंद रहेगी। इसकी जानकारी सब-स्टेशन राहों के सब-डिविजन अफसर एस डीओ परवेश तनेजा राहों ने दी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here