संगरूर लोकसभा उपचुनाव, सिमरनजीत के नाम पर लगी मोहर, पंजाब को मिला एक और 'मान'

Edited By Urmila,Updated: 26 Jun, 2022 03:03 PM

live sangrur by election counting of votes begins

संगरूर उपचुनावों के लिए 23 जून को डाली गई वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। संगरूर उपचुनावों ...

संगरूरः सिमरनजीत सिंह मान जीते

-5822 वोटों के फर्क से मान ने मारी बाजी

-कांग्रेस, बी.जे.पी. और SAD की जमानत जब्त

-7052 वोटों से आगे मान

-सिर्फ 10,000 वोटों की गिनती बाकी

-धूरी हलके से भी 5103 वोटों से जीते मान

-मान ने 6916 वोटों के फर्क से आगे

-शिरोमणि अकाली दल की कमलजीत कौर राओजाना की जमानत जब्त

जीत के रास्ते पर सिमरन जीत सिंह मान, सिर्फ 15 हजार वोटों की गिनती बाकी 

- मालेरकोटला व दिड़बा में जीते मान

- मालेरकोटला में मान को 8101 वोटों की लीड 
- दिड़बा में मान को 7553 की वोटों की लीड

- लहरागागा और संगरूर में आप को अधिक वोट
- लहरागागा में 2790, संगरूर में 2492

- मान 4843 वोटों से हुए आगे

- करीब 30 हजार वोटों की काउंटिंग बाकी

- अभी भी मान आगे 5127 वोटो से

- सिमरनजीत मान 5582 वोटों की बढ़त से आगे

- 4591 वोटों से आगे सिमरनजीत मान 

- अंतिम चरण में वोटों की गिनती, मान की वोटों में 4603 की बढ़त 

- करीब 50 हजार वोटों की गिनती बाकी

- 2592 वोटों से मान  हैं आगे

- लीड को बरकरार रखते हुए 4049 से वोटों से आगे सिमरनजीत मान

- करीब सवा लाख वोटें की गिनती बाकी, 3069 वोटों से मान आगे

- अब तक 6 लाखों वोटों की गिनती मुकम्मल 

- 3279 वोटों से आगे निकले मान

- सिमरनजीत मान व गुरमेल सिंह को अब तक 2-2 लाख वोटें

- 2056 की बढ़त से सिमरनजीत मान आगे

- डेढ़ लाख वोटों की गिनती अभी बाकी

- सिमरनजीत मान की लीड घटी, 3816 वोटों से हैं आगे

- 3976 वोटों के साथ सिमरनजीत मान आगे

- मान की फिर बढ़ी लीड,  5592 वोटों से चल रहेे आगे

- करीब 5000 वोटों से आगे चल रहे मान

-3098 वोटों से मान चल रहे आगे

- लगभग अढ़ाई लाख वोटों की गिनती बाकी रह गई है, अब तक 5 लाख वोटों की हुई गिनती

- सिमरनजीत मान 2375 वोटों से फिर हुए आगे

- कांग्रेस, भाजपा व अकाली दल पिछड़ी
- गोल्डी तीसरे नंबर पर
- केवल ढिल्लों चौथे नंबर पर
- SAD के कमलदीप कौर राजोआना 5वें नंबर पर, अब तक 27,610, वोटें

- सूत्रों के अनुसार सिमरनजीत मान आज 2 बजे प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे

सिमरनजीत मान 1432 वोटों से चल रहे आगे

- अब 3375 वोटों से मान आगे

- मान की कम हुई लीड, 3748 वोटों से चल रहे आगे

- अब लगभग 3 लाख वोटों की गिनती बाकी,  4 लाख वोटों की हुई गिनती

 - सिमरनजीत मान 4779 वोटों से आगे

- सिमरनजीत मान 4831 वोटों से आगे

- अब तक मान को 1,42,380, गुरमेल सिंह को 1,37,601 वोटें

- मान 2910 वोटों के चल रहे आगे 

- सिमरनजीत मान को 1,24,420, गुरमेल सिंह को अब तक 1,21,519 को वोटें

- सिमरनजीत सिंह मान 2579 वोटों के साथ आगे

- सिमरनजीत सिंह मान 2242 वोटों के साथ आगे

- सिमरनजीत सिंह मान 990 वोटों से आगे

- अब तक 3 लाख वोटों की हुई गिनती, 4 लाख वोटों की गिनती बाकी

- गुरमेल सिंह 792 की लीड से आगे

 - सिमरनजीत सिंह मान 600 वोटों से आगे

- सिमरनजीत सिंह मान की 42 वोटों की लीड

- सिमरनजीत मान फिर  633 वोटों से हुए आगे

- गुरमेल सिंह को  18 वोटों से मिली लीड,  अब तक 2 लाख वोटों की हुई गिनती, 5 लाख वोटों की गिनती अभी बाकी

- सिमरनजीत मान की बढ़ी लीड, 1132 वोटों से आगे

- AAP के गुरमेल सिंह निकले आगे

-संगरूर उपचुनावों का पहला रूझान सामने आया है कि सिमरनजीत सिंह मान शिरोमणि अकाली दल (अ) वोटों की गिनती में आगे चल रहे हैं।  आपको बता दें कि सिमरनजीत सिंह मान 1450 वोटों से आगे हैं।

- दूसरे नंबर आम आदमी पार्टी के गुरमेल सिंह हैं आगे

- तीसरे नंबर कांग्रेस के पूर्व विधायक दलबीर सिंह गोल्डी

- चौथे नंबर BJP 5वें नंबर परSAD

- तीसरे नंबर कांग्रेस के पूर्व विधायक दलबीर सिंह  गोल्डी

- संगरूर उपचुनावों के लिए 23 जून को डाली गई वोटों की गिनती आज सुबह 8 बजे शुरू हो गई है। संगरूर उपचुनावों का नतीजा आज शाम तक आ जाएगा। इसके लिए बरनाला और धूरी में काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं। प्रशासन द्वारा वोटों की गिनती को लेकर सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए हैं। 

जिक्रयोग्य है कि संगरूर में इस समय बहुत कड़ा मुकाबला चल रहा है और देखना होगा कि जीत आखिर किस की होती है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Mumbai Indians

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!