Edited By Vatika,Updated: 07 Mar, 2023 12:17 PM

उन्होंने नारा लगाया है कि पंजाब भारत का हिस्सा नहीं है।
पंजाब डेस्कः खालिस्तानी समर्थक सिख फ़ॉर जिस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू का एक भड़काऊ वीडियो फिर से सामने आया है। दरअसल,सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह पन्नू द्वारा खालिस्तान समर्थन जारी की जा रही वीडियो में देश की सुरक्षा एजेंसियों को सकते में डाल दिया है। एक तरफ केंद्र एवं पंजाब सरकार जी-20 की तैयारियों में जुटा हुआ है वहीं दूसरी ओर कनाडा में बैठे गुरपतवंत सिंह ने आज एक बार फिर अमृतसर के वेरका में खालिस्तान के नारे लगवाए हैं।
दूसरी बार सिख फॉर जस्टिस के गुरपतवंत सिंह ने भारत के गृह मंत्री अमित शाह व पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान को धमकी दी है। यह भी कहा है कि जी-20 के दौरान उनके साथ जुड़ी युवा पीढ़ी प्रदर्शन भी करेगी और आने वाले 20 देशों को इस बात से भी अवगत करवाएगी की पंजाब भारत का हिस्सा नहीं बल्कि खालिस्तान है। आतंकी पन्नू ने पंजाब के लोगों को अपील की कि वह 15-16 मार्च को रेलों में न चढ़े। इस दिन अमृतसर, लुधियाना, बठिंडा और फिरोजपुर में रेलवे ट्रेकों को बंद किया जाएगा। पन्नु ने कहा कि वह शांतमयी ढंग से बंद करवा कर पंजाब को आजाद करवाना चाहते हैं। आतंकी पन्नु ने कहा कि अगर रेलें चलीं तो जी-20 नेशनज के नुमाइंदे देखेंगे कि पंजाब भारतीय हकूमत का गुलाम नही हैं।